7th Pay Commission: Central employees के बैंक अकाउंट में आई पहले से ज्यादा Salary | वनइंडिया हिंदी

2021-09-01 2,260


In the bank account of central employees, more salary has come in the month of August than before. Actually, the Narendra Modi government had planned to increase the dearness allowance of the central government employees again.

Central employees के बैंक अकाउंट में अगस्त के महीने में पहले से ज्यादा सैलेरी ( salary) आई है. दरअसल नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को फिर से बढ़ाने की योजना बनाई थी। पिछले महीने, केंद्र ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत महंगाई भत्ते को जुलाई 2021 से 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। ये डीए अगस्त की सैलेरी में जुड़कर आया है.


#DA #Centralemployees #salary

Videos similaires